रांची

रांची से लापता 2 सगी बहनें यहां मिली, पुलिस कर सकती है चौंकाने वाला खुलासा

|

Share:


रांची के हिंदपीढ़ी की रहने वाली 2 नाबालिग बहनें 11 जनवरी को लापता हो गयी थी.

अब पता चल गया है कि वे दोनों कहां हैं. पुलिस ने उनकी लोकेशन ढूंढ़ निकाली है. बताया जा रहा है कि फिलहाल दोनों बहनें अपने किसी दोस्त के साथ कर्नाटक पुलिस के संरक्षण में है.

उनको वापस लाने की कवायद चल रही है.

11 जनवरी को रांची के हिंदपीढ़ी के सेंट्रल स्ट्रीट रोड की रहने वाली 2 बहनें लापता हो गयी थी. दोनों बहनें 11 जनवरी को आधार कार्ड ठीक करवाने गयी थीं. उन्होंने आखिरी बार जब अपने पिता को फोन किया तो बताया कि वे दोनों ऑटो में हैं और उनको दूसरी दिशा में ले जाया जा रहा है.

फोन में दोनों बहनें घबराई हुई लग रही थीं. इस फोन कॉल के बीच उनका फोन ऑफ हो गया. इसके बाद से ही परिजन उनसे संपर्क नहीं कर पाये.

शनिवार को घर से निकली थीं सगी बहनें
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों बहनें शनिवार को आधार कार्ड अपडेट करवाने निकली थी. उन्होंने हिंदपीढ़ी में घर के पास ऑटो ली. वापसी में ऑॉटो से फोन कर पिता को बताया कि चालक उन्हें किसी और दिशा में ले जा रहा है.

पिता ने पुलिस को बताया कि ऐसा लगा कि ऑटो चालक ने उनकी बेटी का फोन छीन लिया है. वे

संपर्क नहीं कर पा रहे हैं. इसे लेकर रांची में पुलिस के खिलाफ आक्रोश भी दिखा था. वहीं पुलिस का कहना है कि हमने जरूरी सुराग जुटाए हैं. हम जल्द उनको बरामद करेंगे.

स्वास्थ्य मंत्री ने की थी परिवार से मुलाकात
मंगलवार को हेमंत कैबिनेट में स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने हिंदपीढ़ी जाकर लापता सगी बहनों के परिजनों से मुलाकात की थी. उन्होंने कहा था कि 72 घंटे में पुलिस ने लड़कियों को ढूंढ़ निकालने का आश्वासन दिया है.

उन्होंने रांची एसएससी से व्यक्तिगत तौर पर बात की है.

पुलिस की टेक्निकल टीम भी लगातार उनको ढूंढ़ने में लगी है. उनका सुराग मिल गया है. उनको वापस लाया जायेगा.

Tags:

Latest Updates