भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को संविधान गौरव यात्रा का शुभारंभ किया. बाबूलाला मरांडी ने पुराना हाईकोर्ट स्थित डोरंडा के बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर इसकी शुरूआत की.
उन्होंने यात्रा का शुभारंभ करते हुए कहा कि बीजेपी द्वारा शुरू की गई संविधान गौरव यात्रा का उद्देश्य बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के प्रति पार्टी के योगदान को उजागर करना है.
बता दें कि यहा यात्रा 15 से 25 जनवरी तक राज्यभर में चलने वाली है. और पार्टी के नेताओं द्वारा अंबेडकर के सम्मान में किए गए कार्यों को आम जनता तक पहुंचाया जाएगा.
यात्रा के दौरान पंपलेट वितरित किए जाएंगे जिसमे यह बताया जाएगा कि बीजेपी ने बाबा साहेब के लिए क्या कार्य किए है और कांग्रेस ने उन्हें कैसे अपमानित किया है.
https://x.com/yourBabulal/status/1879491151788642752
बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर कई तस्वीरों को साझा किया है और लिखा है कि आज रांची के आज रांची के डोरंडा स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संविधान गौरव यात्रा का शुभारंभ किया.
तदुपरांत डोरंडा क्षेत्र के रविदास मोहल्ला में पदयात्रा कर अनुसूचित जाति समाज के लोगों के बीच कांग्रेस पार्टी की अंबेडकर विरोधी चेहरे को उजागर किया.