बिहार के पटना में बढ़ते ठंड को देखते हुए सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 18 जनवरी तक बंद कर दिया गया है. लेकिन 9वीं से 12 वीं तक की कक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर साढ़े तीन बजे तक ही चलेगी.
पटना जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखऱ सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी किया है.
गौरतलब है कि इससे पहले पटना डीएम में 12 जनवरी तक 8वीं तक के स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया था. हालांकि भीषण ठंड से राहत नहीं मिल पाई है.
जिस कारण तीन दिन और बढ़ाकर 15 जनवरी तक कर दी गई थी. लेकिन ठंड के चलते एक बार फिर छुट्टियां बढ़ाई गई है. अब 18 जनवरी तक पटना के सभी 8वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे.
आपको बता दें कि पिछले हफ्ते पटना के अलावा गया, पूर्णिया, मोतिहारी समेत कई अन्य जगहों पर भी बढ़ती ठंड को देखते हुए स्कूल बंद कर दिए गए थे.
गौरतलब है कि पटना सहित कई जिलों में शीतलहरी का प्रकोप जारी है. जिस कारण कनकनी ठंड में बढ़ोतरी हुई है.
वहीं मौसम विभाग का कहना है कि पटना सहित अधिकतर शहरो में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी जिससे और भी अधिक ठंड बढ़ेगी.