झारखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, इस दिन से मिलेगी तपती गर्मी से राहत

|

Share:


झारखंड में गर्मी अपने प्रचंड रुप में है. कई जिलों में गर्मी 40 डिग्री के पार पहुंच चुकी है.इस बार राजधानी रांची में भी तापमान 41 डिग्री तक पहुंच गया. लेकिन राज्य के कुछ इलाकों में बीते कल यानी 22 मई को बारिश भी हुई. मौसम विभाग के अनुसार 24 मई से राज्य में गर्मी कम होने की संभावना है. कल से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है.

इन जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार झारखंड के कई जिलों में बारिश के साथ वज्रपात की भी संभावना है. विभाग ने देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्‌डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज के अलावा पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला खरसावां में बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की है.

22 मई को सबसे ज्यादा तापमान डालटनगंज मे (45 डिग्री) दर्ज किया गया.वहीं इस साल पहली बार रांची का पारा 41 डिग्री को छू गया. हालांकि 24 मई के बाद थोड़ी राहत मिलने की संभावना है. बता दें सोमवार को रांची, पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा बोकारो, दुमका, हजारीबाग, खूंटी और रामगढ़ में हीट वेव चली तो वहीं राजमहल में सबसे ज्यादा बारिश 24 मिमी रिकॉर्ड किया गया है.

 

Tags:

Latest Updates