रांची से महाकुंभ के लिए चलेंगी ये 10 स्पेशल ट्रेनें, देखें डिटेल्स

|

Share:


आज मकर संक्रांति के साथ प्रयागराज में महाकुंभ का पवित्र स्नान शुरु हो गया है. आज दोपहर 3 बजे तक लगभग 2.5 करोड़ श्रद्धालुओं नें संगम में डुबकी लगाई. लेकिन अभी भी श्रद्धालुओं का कुंभ पहुंचना लगा हुआ ही है.ट्रेन की टिकट नहीं मिलने से भी लोग परेशान हो जा रहे हैं. अब झारखंड से महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है.

महाकुंभ मेले के लिए रांची रेलमंडल से 10 ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा. विभिन्न क्षेत्रों से आते हुए ट्रेनें रांची रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेंगी, ताकि काफी संख्या में रांची के लोग कुंभ यात्रा कर सकें. रांची से या रांची होकर अधिक से अधिक ट्रेनों का परिचालन कुंभ के लिए हो.

कुंभ के लिए ट्रेनों का परिचालन रांची रूट से किया जाए. इससे रांची, रामगढ़, खूंटी, हजारीबाग, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, कोडरमा, चतरा, लातेहार, पुरुलिया, जमशेदपुर और सरायकेला खरसावां सहित कई जिलों के लोग कुंभ की यात्रा कर सकेंगे. कुंभ के लिए विभिन्न तारीखों को चलने वाली विशेष ट्रेनें यहां के यात्रियों के तीर्थाटन को सुगम बनाएंगी.

कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन की तारीख

रांची-टूंडला (08067/08968) के लिए कुंभ मेला स्पेशल 19 जनवरी.

टूंडला-रांची (08068) के लिए कुंभ मेला स्पेशल 20 जनवरी.

भुवनेश्वर-टूंडला (08425) कुंभ मेला स्पेशल 22 जनवरी, 5 फरवरी, 19 फरवरी और 25 फरवरी.

टूंडला-भुवनेश्वर (08426) कुंभ मेला स्पेशल 24 जनवरी, 7 फरवरी, 21 फरवरी और 28 फरवरी.

टिटिलागढ़-टूंडला (08314) कुंभ मेला स्पेशल 16 जनवरी, 23 जनवरी, 6 फरवरी, 20 फरवरी और 25 फरवरी.

टूंडला-टिटिलागढ़ (08313) कुंभ मेला स्पेशल 18 जनवरी, 25 जनवरी, 8 फरवरी, 22 फरवरी और 1 मार्च.

तिरुपति-बनारस (07107) कुंभ मेला स्पेशल 18 जनवरी, 8 फरवरी, 15 फरवरी और 22 फरवरी.

बनारस-विजयवाड़ा (07108) कुंभ मेला स्पेशल 20 जनवरी, 10 फरवरी, 17 फरवरी और 24 फरवरी.

नरसापुर-बनारस (07109) कुंभ मेला स्पेशल 26 जनवरी, 2 फरवरी.

बनारस-नरसापुर (07110) कुंभ मेला स्पेशल 27 जनवरी और 3 फरवरी को चलेगी.

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कुंभ स्पेशल ट्रेनों के परिचालन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार प्रकट किया है. संजय सेठ ने कहा कि यह पहला अवसर है जब रांची को कुंभ मेले के लिए इतनी बड़ी संख्या में ट्रेनों की सौगात मिली है. हर ट्रेन का परिचालन रांची स्टेशन से होकर ही होगा और पर्याप्त संख्या में यहां से सीटें भी उपलब्ध कराई जाएंगी.

 

Tags:

Latest Updates