नीतीश कुमार के मंत्री संतोष सिंह को कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी मिली है. मिली जानकारी के अनुसार मंत्री संतोष सिंह से 30 लाख रुपए की मांग की गई है. धमकी देने वाले ने यह भी कहा है कि बाबा सिद्दीकी की जिस तरह से हत्या हुई है उसी तरह का अंजाम भुगतना पड़ेगा.
वहीं इस धमकी के बाद श्रम मंत्री संतोष सिंह ने बिहार के डीजीपी से इसकी शिकायत की है. डीजीपी ने पूरे मामले में कार्रवाई की बात कही है और फोन नंबर की भी जांच की जा रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संतोष कुमार का कहना है कि उन्हें बार बार अंजान नंबर से फोन और मैसेज आ रहे थे. फोन कट कर दे रहे थे.
इसके बाद उन्हें लगातार मैसेज में कहा गया था कि सतर्क रहना तुमको 24 घंटे के अंदर पता चल जाएगा. इसके अलावे धमकी देने वाले ने उनकी निजी गाड़ी का नंबर भी बताया इसके साथ ही उसने यह भी कह कि तुम चाहे डीजीपी को भी कह दो लेकिन अगर पैसा नहीं मिला तो अंजाम भुगतने को तैयार रहो.