पत्रकार मुकेश चंद्राकर के भाई ने मांगी सुरक्षा, कहा- लड़ने के लिए जिंदा रहना जरूरी है

|

Share:


पत्रकार मुकेश चंद्राकर के भाई युकेश चंद्राकर ने सुरक्षा मांगी है.

उन्होंने पूरे परिवार के लिए सुरक्षा की मांग की है. यूकेश चंद्राकर ने ऑफिशियल एक्स (ट्विटर) पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बिष्णुदेव सोय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से पूरे परिवार को सुरक्षा देने की मांग की है.

यूकेश चंद्राकर ने लिखा है कि मुझे प्रोटेक्शन की जरूरत महसूस हो रही है. जीने का शौक नहीं है लेकिन अब लड़ना है मुझे! लड़ने के लिए जिंदा रहना जरूरी है. मेरे और मेरे परिवार के लिए सुरक्षा की मांग कर रहा हूं. कृपया हमें सुरक्षा मुहैया कराई जाये.

गौरतलब है कि बस्तर में फ्रीलांस जर्नलिस्ट के तौर पर काम करने वाले 32 वर्षीय पत्रकार मुकेश चंद्राकर की कथित तौर पर एक निर्माणाधीन सड़क की खराब गुणवत्ता पर रिपोर्टिंग करने की वजह से ठेकेदार ने हत्या कर दी थी.

ेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेे

ठेकेदार सुरेश चंद्राकर है मुख्य आरोपी
मुकेश चंद्राकर के बड़े भाई यूकेश चंद्राकर ने सोमवार (13 जनवरी) को भी ट्वीट कर यह दावा किया था कि उनके भाई की अस्थियां किसी ने कलश तोड़कर फेंक दी.

मुकेश चंद्राकर का शव 3 जनवरी की देर शाम को स्थानीय ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के मजदूरों के लिए बने अहाते में सैप्टिक टैंक में मिला था. मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी की शाम से ही लापता थे.

उनका आखिरी लोकेशन ठेकेदार का अहाता ही था.

उन्होंने आखिरी बार ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के भाई रितेश चंद्राकर से फोन पर बात की थी. इन्हीं प्रारंभिक सबूतों के आधार पर ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सैप्टिक टैंक से लाश बरामद की थी.

आश्रितों के लिए 10 लाख रुपये का मुआवजा
गौरतलब है कि मुकेश चंद्राकर के आश्रितों के लिए आज ही मुख्यमंत्री बिष्णुदेव सोय ने 10 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है. साथ ही उनके नाम पर पत्रकार भवन बनाने की भी घोषणा की है.

मुकेश चंद्राकर के परिवार में किसी को सरकारी नौकरी देने की मांग भी की गयी थी.

फिलहाल, सरकार ने इस मांग पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. इधर, पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुये मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें सुरेश चंद्राकर के 2 छोटे भाई रितेश और दिनेश चंद्राकर सहित उनका मुंशी भी शामिल है.

एसआईटी ने आरंभिक जांच के आधार पर बताया कि 120 करोड़ रुपये की लागत वाली निर्माणाधीन सड़क की खराब गुणवत्ता पर एनडीटीवी के लिए रिपोर्टिंग करने की वजह से ही ठेकेदार सुरेश चंद्राकर ने मुकेश चंद्राकर की हत्या की प्लानिंग की थी.

पहले भी 4 बार कोशिश किया था लेकिन कामयाबी नहीं मिली थी.

 

Tags:

Latest Updates