TFP/DESK : क्या आप जानते है. कौन से राज्य के मुख्यमंत्री सबसे अमीर और गरीब है. अगर नहीं पता है तो हम आपको बताते है. दरअसल, सोमवार को एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने एक डाटा जारी किया है.
उस आंकड़े के मुताबिक आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू सबसे अमीर है. उनके पास 931 करोड़ रुपए से भी अधिक की संपत्ति है. दूसरे नंबर पर अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू है उनके पास 332 करोड़ की संपत्ति है. तीसरे नंबर पर कर्नाटक की सीएम सिद्धरमैया है इनके पास कुल संपत्ति 51 करोड़ की है. रिपोर्ट की माने तो 31 मुख्यमंत्री की कुल संपत्ति 1.630 करोड़ है.
जबकि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के पास 15 की संपत्ती है और वो देश की सबसे गरीब मुख्यमंत्री है, वहीं दूसरे सबसे गरीब मुख्यमंत्री जम्मू कश्मीर के उमर अब्दुला है. उनके पास 55 लाख रुपए की संपत्ति है.
रिपोर्ट्स मे कहा बताया गया है कि राज्य विधानसभाओं और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रत्येक मुख्यमंत्री की औसत संपत्ति 52.59 करोड़ है. जबकि देश की प्रति व्यक्ति शुद्ध राष्टीय आय या एनएनआई 2023 -2024 के लिए लगभग 1.85.854 रुपए थी.