क्या आपका भी “Twitter Blue Tick” जा चुका है? ऐसे मिलेगा वापस

|

Share:


20 अप्रैल की रात से ही ट्विटर पर “Blue Tick” ट्रेंड कर रहा है. ट्रेंड क्यों कर रहा है, इसके पीछे क्या कारण है सब बताएंगे. दरअसल, “Blue Tick” ट्रेंड करने के पीछे का कारण है ट्विटर से ब्लू टिक का गायब होना. ट्विटर ने 20 अप्रैल की रात 11:59 बजे से फ्री ट्विटर ब्लू टिक लेगेसी हटा दी है. जिसके बाद ना सिर्फ आम लोग बल्कि कई बड़े स्टार्स के भी ब्लू टिक हट गए हैं.

इन स्टार्स के भी हटे ब्लू टिक

बॉलीवुड के कई दिग्गज स्टार्स के ब्लू टिक भी हटा दिए गए हैं. अभिनेता अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, अनिल कपूर, आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा जैसे दिग्गजों  नाम इस लिस्ट में शामिल है. इसके अलावा क्रिकेटर विराट कोहली और नेता राहुल गांधी का भी ब्लू टिक हटा दिया गया है. वहीं, एक्टर अनुपम खेर का ब्लू टिक नहीं हटाया गया है. ऐसे में तमाम लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि उन्होंने ट्विटर सर्विस का भुगतान कर दिया है.

ब्लू टिक के लिए देने होंगे पैसे

अगर आप अपना Twitter पर ब्लू टिक वापस पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा. कंपनी की ओर से पहले ही सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च कर दिया गया है. दरअसल, Twitter पर आपको Blue सब्सक्रिप्शन का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा. इसे  क्लिक कर आप ब्लू टिक खरीद सकते हैं.

कितने देंने होंगे पैसे

वेब यूजर्स को ब्लू टिक के लिए आपको महीने में 650 रुपए देने होंगे. वहीं पूरे साल का प्लान 6,800 रुपए में मिलेगा. वहीं, मोबाइल यूजर्स के लिए आपको 900 रुपए महीने देने होंगे.

 

Tags:

Latest Updates