बागेश्वर बाबा के श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर, नवंबर में झारखंड आ सकते हैं पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

|

Share:


झारखंड सहित पूरे देश में बागेश्वर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के श्रद्धालु बड़ी संख्या में हैं. बाब जहां भी जाते हैं लाखों में श्रद्धालु वहां पहुंचते हैं. इसी बीच खबर आ रही है कि बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री झारखंड की धरती में भी हनुमंत कथा करने आ रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक बाबा आगामी नवंबर में कभी भी झारखंड की राजधानी रांची आ सकते हैं फिलहाल फाइनल तारीख स्पष्ट नहीं है.

रिपोर्ट्स बताते हैं कि अगर बाबा नवंबर के  पहले सप्ताह में रांची आते हैं तो दिसंबर में वे धनबाद में भी दे दिवसीय कथा करेंगे. बता दें कि बाबा बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के आमंत्रण पर झारखंड आ सकते हैं.

मालूम हो कि बाबा बागेश्वर ने बीते 13 से 17 मई के बीच पटना के नौबतपुर में हनुमंत कथा का आयोजन किया था,यहां उन्हें सुनने और देखने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी. बाबा धीरेंद्र शास्त्री के सोशल मीडिया में भी लाखों की संख्या में फैंस हैं. बच्चे ,युवा बुजुर्ग सभी उम्र के लोग बाबा के श्रद्धालु हैं. बाबा के  झारखंड आगमन से झारखंड वासियों में खुशी का माहौल है. श्रद्धालुओं को अब इंतजार करना होगा कि बाबा का शेड्युल कब फ्री होता है और बाबा कब झारखंड आगमन की डेट फाइनल करते हैं.

Tags:

Latest Updates