Ranchi : पूर्व विदेश मंत्रई नटवर सिंह का शनिवार देर रात गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया है. वे पिछले लंबे समय से बीमार चल रहे थे,. मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.
बता दें कि नटवर सिंह ने मई 2004 से दिसंबर 2005 तक डॉ. मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार में विदेश मंत्री के रूप में कार्य किया था. इसे लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक तस्वीर साझा कर लिखा कि नटवर सिंह जी के निधन से दुखी हूं.
https://x.com/narendramodi/status/1822461438515929578
उन्होंने कूटनीति और विदेश नीति की दुनिया में समृद्ध योगदान दिया. वे अपनी बुद्धि के साथ-साथ विपुल लेखन के लिए भी जाने जाते थे. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं. ओम शांति.
वहीं एस जयशंकर ने नटवर सिंह को याद करते हुए लिखा कि प्रतिष्ठित राजनयिक और पूर्व विदेश मंत्री के नटवर सिंह के निधन से गहरा दुख हुआ. उनके कई योगदानों में जुलाई 2005 के भारत-अमेरिका परमाणु समझौते में महत्वपूर्ण भूमिका शामिल है.
https://x.com/DrSJaishankar/status/1822473283088109780
विशेष रूप से चीन पर उनके लेखन ने हमारी कूटनीति में मूल्यवान अंतर्दृष्टि प्रदान की। उनके परिवार के प्रति संवेदना. ओम शांति.