किन्हें माना जाएगा HMPV का संदिग्ध मरीज, कैसे होगी जांच!

|

Share:


देश के HMPV के बढ़ते मामले को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्यों को श्वसन रोगों की निगरानी बढ़ाने की सलाह दी है। इसके बाद झारखंड के स्वास्थ्य विभाग ने इंफ्लूएंजा व रेस्पिरेट्री निमोनिया का सर्विलांस तेज करने का निर्देश दिया है। इधर हेल्थ सेक्रेटरी अजय कुमार सिंह ने रिम्स निदेशक और राज्य के सभी सिविल सर्जनों के साथ अहम बैठक की।

बैठक में हेल्थ सेक्रेटरी ने निर्देश देते हुए कहा कि इंफ्लूएंजा और सांस के मरीजों की मॉनिटरिंग करें। जिनका ऑक्सीजन लेवल 80 से नीचे जा रहा है, उन्हें HMPV संदिग्ध मानें। रिम्स में फिलहाल जांच किट नहीं है, लेकिन दो दिन में उपलब्ध हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर वायरस म्यूटेट होती है तो सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग भी कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी जिले रिम्स को सैंपल भेजें, रिम्स इसे एनआईवी पुणे भेजेगा।

Tags:

Latest Updates