MS धोनी दिखे अपने पेट डॉग का केयर करते हुए, वीडियो हो रहा वायरल

|

Share:


टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर आ गया है. इस वीडियो में धोनी ब्राउन कलर की टिस्ट पहने हुए है. और उनके साथ वीडियो में बेटी जीवा और उनका पालतू डॉगा भी नजर आ रहा है.

वीडियो में आप देख सकते है केप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी अपने पालतू डॉग को केयर करते हुए दिखाई दे रहे है.

https://www.instagram.com/reel/DEkGYuMor_Y/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

इस वीडियो को जीवा सिंह धोनी के इंस्टा आईडी पर पोस्ट किया गया है. इस वीडियो को महज 15 मिनट के अंदर ही 27 हजार से भी अधिक लोगों के लाइक किया है. तो वहीं डेढ़ लाख लोगों से इस वीडियो को देखा है.

आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी सबसे बड़े डॉग लवर माने जाते हैं. धोनी के पास 6 डॉग है. जिनका नाम लीह,जोय, जारा, सैम, गब्बर और लिली है.

अक्सर धोनी अपने पेट डॉग्स के साथ मस्ती करते नजर आते हैं. धोनी की पत्नी साक्षी अक्सर पेट डॉग के साथ धोनी की फोटोज वीडियों को सोशल मीडिया पर शेयर किया करती हैं.

Tags:

Latest Updates