अवैध खनन और जमीन घोटाला मामले में ईडी फाइल करेगी चार्जशीट, नपेंगे ये लोग

|

Share:


साहिबगंज में हुए 1000 करोड़ रुपए के अवैध खनन मामला और रांची के चेशायर होम रोड की एक एकड़ जमीन की अवैध तरीके से खरीद-बिक्री मामले में ईडी जल्द ही बड़ी कार्रवाई करने वाली है. इन दोनों मामले में ईडी के तरफ से एक सप्ताह के अंदर दोनों मामलों में चार्जशीट दायर कर दी जाएगी. इन दोनों मामले की चार्जशीट की तैयारी ईडी ने लगभग पूरी कर ली है. ईडी अगर किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी करती है तो गिरफ्तारी के 60 दिन के अंदर चार्जशीट फाइल करना पड़ता है.

साहिबगंंज अवैध खनन मामले में नपेगें ये लोग
ईडी ने बीते महीने के 6 जुलाई को कृष्णा कुमार साहा और 7 जुलाई को टिंकल भगत और भगवान भगत को पुछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. आपको बता दें कृष्णा कुमार साहा, टिंकल भगत और भगवान भगत ये तीनों पत्थर कारोबारी हैं. जिनको पंकज मिश्रा का सहयोगी भी बताया ज रहा है. इन्ही तीनों पर ईडी चार्जशीट फाइल करने की तैयारी में है.

जमीन घोटाला मामले में भी चार्जशीट, इन लोगों के नाम शामिल
दूसरी चार्जशीट में चेशायर होम रोड की एक एकड़ जमीन की अवैध तरीके से खरीद-बिक्री मामले में जो नए नाम जुड़े हैं. उनका नाम चार्जशीट में जोड़ने की तैयारी में है. बीते 3 जुलाई को भरत प्रसाद व राजेश राय की गिरफ्तारी हुई. ईडी ने अपने जांच में पाया था कि राजेश राय व भरत प्रसाद ने गलत तरीके से चेशायर होम रोड की उक्त एकड़ जमीन पर कब्जा किया था. इन दोनों के अलावा 31 जुलाई को व्यवसायी विष्णु अग्रवाल की गिरफ्तारी हुई थी. ईडी अपने इस चार्जशीट में इन तीनों के नाम के अलावा रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन के साथ-साथ उन सभी आरोपितों के नाम भी जोड़ेगा, जिनके नाम सेना के कब्जे वाली जमीन की अवैध तरीके से खरीद-बिक्री मामले में आया है.

Tags:

Latest Updates