टाटानगर से पटना जाने वाली वंदे भारत ट्रेन का हुआ परिचालन शुरू, जानिए क्या है टाइमिंग और किराया !

,

|

Share:


Ranchi : जमशेदपुर टाटानगर से पटना जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन आज यानि 18 सितंबर से शुरू हो गया है. और आज के वीडियो में आपको बताएंगे टाटानगर से पटना जाने वाली वंदे भारत ट्रेन की टाइमिंग क्या होगी, कितना किराया है. और सप्ताह में कितने दिन इसका परिचालन होगा.

बता दें कि 15 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी ने रांची से वर्चुवल माध्य से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि इससे पहले यानी 15 मार्च को भी पीएम मोदी ने रांची से वाराणसी जाने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था,

वहीं वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू होने से पहले यानी सोमवार से ही यात्रियों ने टिकटों की बुकिंग भी शुरू कर दी थी. रेवले आधिकारियों के मुताबिक यह ट्रेन टाटानगर से सुबह 5.30 मिनट पर खुलेगी.

जो चांडिल में 6 बजे, मुरी में 7.13मिनट, बोकारो में 8.08 बजे, गोमो में 8.53 बजे, पारसनाथ में सुबह 9 बजे, कोडरमा में 9.53 बजे, वहीं 11 बजे जबकि 12.45 मिनट पर पटना जंक्शन पर पहुंचेगी.

वहीं पटना से यह ट्रेन दोपहर 2.15 बजे खुलेगी, जो गया में 3.30 मिनट पर रूकेगी, कोडरमा में 4.38 बजे, पारसनाथ में 5.43 बजे, गोमो में 5.48 बोकारो में 6.45, मुरी 7.23 मिनट में रूकेगी फिर चांडिल में रात 8.53 मिनट पर रूकते हुए रात रात के 9 बजकर 30 मिनट पर टाटानगर स्टेश पर पहुंचेगी.

ये तो हो गई वंदे भारत ट्रेन की टाइमिंग की बात अब हम आते है इसके किराय की बात करते हैं. आठ कोच वाली इस वंदे भारत ट्रेन में टाटानगर से पटना के बीच चेयरकार का किराय 1505 रूपये और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2570 रूपये हैं .

बता दें कि इसी तरह चेयरकार और एग्जीक्यूटीव क्लास का किराया टाटानगर से कोडरमा का 840 से 1425 रूपये . टाटानगर से पारसनाथ 970- 1690 रूपये टाटानगर से एनएससी बोस गोमो 1000 1750 वहीं टाटानगर से बोकारो स्टील सिटी का किराया 1050 -1845 रूपये. टाटानगर से मुरी 1130 -2020.

टाटानगर से चांडिल 1465 2480 जबकि टाटानगर से गया का चेयरकार औऱ एग्जीक्यूटीव क्लास का किराया 650-1070 रूपये हैं. बहरहला, रेलवे के मुताबिक, वंदे भारत एक्सप्रेस 450 किलोमीटर की दूरी अब करीब 130 से 160 किलो मीटर प्रति घंटे की स्पीड से ट्रेन पटरी पर दौड़ेगी. यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन ही चलेगी.

Tags:

Latest Updates