JSSC-CGL परीक्षा का एडमिट कार्ड आज जारी किया जायेगा.
अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.jssc.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
गौरतलब है कि जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा का आयोजन 21 और 22 सितंबर को विभिन्न जिलों में बने परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जायेगी.
3 शिफ्ट में होने वाली इस परीक्षा में प्रत्येक पेपर 2 घंटे का होगा. बीच में 1-1 घंटे का ब्रेक दिया जायेगा. इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का अनुमानित आंकड़ा 7 लाख है.
परीक्षा का आयोजन 2,000 से ज्यादा पदों के लिए किया जा रहा है.
एडमिट डाउनलोड करने का तरीका.
1. JSSC की ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर जायें.
2. होमपेज पर जाकर jssc cgl admit card के लिंक पर क्लिक कीजिए.
3. अपना रजिस्ट्रेन नंबर और लोगो पासवर्ड भरकर सब्मिट कीजिए.
4. आपका एडमिट कार्ड स्क्रिन पर आ जायेगा.उसे डाउनलोड कीजिए.
गौरतलब है कि जेएसएससी सीजीएल परीक्षा आयोजित कराने की मांग काफी पुरानी है.
यह विज्ञापन 2016 में ही जारी किया गया था लेकिन 8 साल बाद भी परीक्षा का आयोजन नहीं किया जा सका है.
हर बार किसी न किसी वजह से परीक्षा टल गई. कभी नियोजन नीति रद्द हो गई तो कभी सरकार बदल गयी. कई बार अपरिहार्य कारण बताकर परीक्षा को टाल दिया गया.
इसी साल जनवरी में जब परीक्षा का आयोजन किया गया तो पेपर लीक हो गया.
तब अभ्यर्थियों ने आयोग के दफ्तर में खूब हंगामा भी किया था.