अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा दिया, दिल्ली में अब ‘आतिशी’ सरकार

, ,

|

Share:


TFP/DESK : अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को इस्तीफा सौंपा. इस दौरान आम आदमी पार्टी के तकरीबन सभी विधायक मौजूद रहे. अब आतिशी, दिल्ली के नये मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगी.

सोमवार को सुबह ही आप की विधायक दल की बैठक में आतिशी को अगला मुख्यमंत्री चुना गया था. दरअसल, शराब घोटाला केस में नियमित जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आये अरविंद केजरीवाल ने पहले ही ऐलान किया था कि वह सीएम पद से इस्तीफा देंगे.

अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि वह जनता की अदालत में ईमानदार साबित होने के बाद ही सीएम की कुर्सी पर बैठेंगे.

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री चुनी गईं आतिशी ने इसके लिए अरविंद केजरीवाल का शुक्रिया अदा करते हुए लोगों से कहा कि मुझे बधाई या शुभकामनाएं मत दीजिए. मुझे गुलदस्ता भेंट मत कीजिए.

माला मत पहनाइये. आज से हमारी यही कोशिश होगी कि हम अपने नेता को जल्दी वापस लायें. उन्होंने कहा कि मैं आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों और दिल्ली की 2 करोड़ जनता की ओर से कहना चाहती हूं कि दिल्ली का एक ही मुख्यमंत्री है और उसका नाम अरविंद केजरीवाल है.

आतिशी ने यह भी कहा कि अरविंद केजरीवाल ने एक सामान्य परिवार की लड़की को विधायक, मंत्री और फिर मुख्यमंत्री बनाया. दूसरी पार्टी में टिकट भी नहीं मिलता.

दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने विधायक दल की बैठक के बाद मीडिया से कहा था कि हमने विषम परिस्थितियों में यह फैसला लिया है.

अरविंद केजरीवाल की ईमानदारी पर कीचड़ उछाला गया. जनता उनको जब तक नहीं चुनती वह दोबारा सीएम नहीं बनेंगे.

Tags:

Latest Updates