एशियाई ह़ॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब भारत ने जीत लिया. फाइनल में चीन को 1-0 से हराकर भारतीय हॉकी टीम ने स्वर्ण पदक जीत लिया.
इस मैच में भारत के लिए पहला गोल जुगराज सिंह ने किया.
जुगराज सिंह ने फील्ड गोल्ड करके भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई थी.
दिलचस्प है कि जुगराज सिंह भारतीय टीम में डिफेंडर की हैसियत से खेलते हैं. बता दें कि तीसरे क्वार्टर तक भारत और चीन बराबरी पर थे. दोनों ही टीमों ने गोल नहीं दागा था.
हालांकि चौथे क्वार्टर में जुगराज सिंह ने भारत को बढ़त दिला दी. पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली टीम इंडिया ने अपना शानदार प्रदर्शन बरकरार रखा है.
पेरिस ओलंपिक के बाद अब एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के कप्तान हरमनप्रीत सिंह टॉप गोल स्कोरर रहे.
गौरतलब है कि भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में दक्षिण-कोरिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.
टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज में भी दक्षिण-कोरिया को हराया था.
पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही टीम इंडिया
एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट चीन के मोकी हॉकी ट्रेनिंग बेस में खेला जा रहा था.
भारत ने इस टूर्नामेंट में चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को भी 2-1 से हराया था. टीम इंडिया पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही.
भारतीय टीम का प्रदर्शन देख वाकई लगा कि यह ओलंपिक मेडल विजेता टीम है.