मेडिका में इलाज के दौरान बीजेपी नेता राजेंद्र साहू की मौत, विरोध में सड़क जाम, बाबूलाल मरांडी ने जताया दुख

|

Share:


लातेहार जिला के बालूमाथ में रहने वाले कोयला कारोबारी, भाजपा नेता और जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष राजेंद्र साहू की मेडिका में इलाज के दौरान मौत हो गई है. बता दें कि राजेंद्र साहू को 12 अगस्त को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी थी. जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

अहले सुबह 3 बजे हुई मौत

मिली जानकारी के अनुसार इलाजरत राजेंद्र साहू  की आज (14 अगस्त ) अहले सुबह 3 बजे मौत हुई है. मौत की सूचना मिलते ही पूरे लातेहार जिला में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. राजेंद्र साहू के समर्थकों में काफी आक्रोश है. समर्थकों ने मुख्य मार्ग को भी जाम कर दिया है.

घर लौटने के दौरान हुआ था हमला

बता दें कि 12 अगस्त को राजेंद्र साहू अपने दफ्तर पुराना कस्तुरबा विद्यालय से अपने घर तेली टोला लौट रहे थें. उसी दौरान रास्ते में कुछ लोगों ने उन्हें रोका और गोली चला दी. जिसके बाद उन्हें गंभीर अवस्था में ही रांची लाया गया. बता दें कि राजेंद्र साहू की छाती, बांह और जांघ में गोली लगी थी.

बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर जताया दुख 

झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने राजेंद्र साहू की इलाज के दौरान मौत पर दुख प्रकट किया है. बता दें कि बाबूलाल मरांडी एक दिन पूर्व ही राजेंद्र साहू को देखने अस्पताल पहुंचे थे.

 

Tags:

Latest Updates