कांग्रेस के नए भवन के उद्घाटन के साथ ही शुरू हो गया विवाद, जानिए क्या है वजह?

|

Share:


दिल्ली में सांसद सोनिया गांधी ने आज कांग्रेस के नए भवन का उद्घाटन किया. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी भी मौजूद रहे.

https://x.com/INCIndia/status/1879395965091914148

वहीं नए भवन के उद्घाटन के साथ ही विवाद भी शुरू हो गया है. वजह है भवन का नाम इंदिरा भवन होना.

दरअसल, पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने इंदिरा भवन का नाम बदलकर सरदार मनमोहन सिंह भवन करने की मांग कर रहे हैं. पार्टी ऑफिस के बाहर इससे जुड़ा एक पोस्टर  भी लगया गया है.

गौरतलब है कि कांग्रेस का पुराना मुख्यालय लुटियंस बंगला जोन में 24 अकबर रोड पर स्थित था.

लेकिन अब कांग्रेस मुख्यालय का नया पता कोटला मार्ग पर 9-ए इंदिरा गांधी भवन हो गया है. नये बिल्डिंग की आधारशिला सोनिया गांधी ने 28 दिसंबर 2009 को रखी थी.

 

Tags:

Latest Updates