Ranchi: आज जन्मदिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का था लेकिन उन्होंने राज्य के होमगार्ड जवानों को बर्थडे गिफ्ट दिया है. सीएम हेमंत ने अपने 49वें जन्मदिन पर ऐलान किया है कि होमगार्ड जवानों को प्रतिदिन 1088 रुपये बतौर पारिश्रमिक दिया जायेगा. गौरतलब है कि झारखंड की विधि-व्यवस्था संभालने के लिए 3,527 होमगार्ड जवान भी तैनात हैं.
अब तक उनको प्रतिदिन 500 रुपये प्रतिदिन की दर से पारिश्रमिक का भुगतान किया जाता था. उनको अब पुलिसकर्मियों के समक्षक ही पारिश्रमिक मिलेगा.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होंने 49 पाउंड का केक भी काटा. राज्यभर से उनको बधाई संदेश मिल रहे हैं. अब होमगार्ड जवानों के दैनिक पारिश्रमिक में इजाफा करके सीएम हेमंत ने अपने जन्मदिन को खास बना दिया है.
बता दें कि होमगार्ड जवान लंबे समय से दैनिक पारिश्रमिक में इजाफा करने की मांग कर रहे थे. अब मांग पूरी हो गई है.