रांची के जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में 13 से 19 जनवरी तक ओलपिंक क्वालिफायर प्रतियोगिता होना है. इसे लेकर रांची उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा, सीटी एसपी राजकुमार मेहता के द्वारा विधी व्यवस्था एंव सुरक्षा व्यवस्था संधारण हेतु बताया गया.
बता दें कि इस प्रतियोगिता में आठ देशो की टीम भाग ले रही है. सभी टीम प्रतियोगिता में अपना बेहतर प्रदर्शन के लिए अभ्यास कर रही है. कल से मैच शुरू होने वाला है. पिछले बार आयोजित एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप कि तरह ही इस बार की मैच में फ्री एंट्री है. इस बार भी लोग मैच को लुफ्त फ्री में उठा सकेंगे.