PM मोदी 27 जनवरी को आएंगे झारखंड

, ,

|

Share:


धनबाद जिला में आज यानी शुक्रवार को भाजपा कार्यालय में एक बैठक हुई. जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में यह बैठक हुई. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धनबाद दौरे को लेकर चर्चा की गई. पीएम मोदी का कार्यक्रम बलियापुर हवाई अड्डा मैदान में अयोजित किया जाएगा. इस आयोजन को लेकर सभी को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है.

बीजेपी की इस बैठक के बाद औपचारिक तौर पर घोषणा की गयी कि पीएम नरेंद्र मोदी 27 जनवरी को धनबाद दौरे में आएंगे. राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने जानकारी दी कि आमसभा दो बजे से होगी. वहीं इस बैठक में धनबाद, बोकारो, गिरिडीह एवं कोडरमा के सांसद, सभी विधायक एवं जिला अध्यक्ष उपस्थित थे.

Tags:

Latest Updates