बिहार की राजधानी पटना इन दिनों बीपीएससी अभ्यर्थियों के आंदोलन की वजह से काफी सुर्खियों में है. बीते 13 दिसंबर से अभ्यर्थी बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग पर अड़े हुए है. आंदोलन कर रहे इन अभ्यर्थियों पर अब तक तीन बार पुलिस लाठीचार्ज कर चुकी है. वाटर कैनन से इन पर पानी बरसाया गया है लेकिन, इन सबके बावजूद अभ्यर्थी अपने पांच सूत्री मांग को लेकर अब भी डटे हुए है.
बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में उतरे खेसारी लाल यादव !
जनवरी की कड़ाके की ठंड में आंदोलनरत इन अभ्यर्थियों को विपक्ष के अलावा भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का भी साथ मिल रहा है. एक तरफ जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर दो दिनों से अभ्यर्थियों की मांग के समर्थन में गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे हैं तो वहीं दूसरी तरफ पूर्णिया सांसद पप्पू यादव कल ही अभ्यर्थियों की मांग पर चक्का जाम कर चुके हैं. इसके अलावा पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी अभ्यर्थियों के साथ होने की बात दोहराई है.
खेसारी लाल यादव ने क्या कहा ?
बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर प्रदेश में जमकर सियासत भी शुरू हो गई है. प्रशांत किशोर, तेजस्वी यादव, पप्पू यादव के बाद अब सुपरस्टार खेसारी लाल यादव भी बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में आ गए हैं. खेसारी लाल यादव ने इसे लेकर एक्स पर पोस्ट भी किया है. उन्होंने लिखा कि ना फलनवा कामे आई, ना चिलनवा. उल्टा आपके इमोशन को वैल्यू देने के बजाय, आपके इमोशन को बझायेगा लोग. आ तब तक बझायेगा लोग जब तक आप कोई नया नेता ना पैदा कर दें या और कमजोर ना हो जाए. इसलिए किसी के सहारे नहीं रहिए. अपना डंडा और उसमें अपना झंडा हर जिले में मजबूत कीजिए.
आंदोलन के सामने नहीं झुका आयोग ?
बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी लगातार डटे हुए हैं. छात्रों का डेलिगेशन 30 दिसंबर 2024 को मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा से इस मामले में मुलाकात कर अपनी पांच सूत्री मांगे रख चुका है. इसी दिन पूर्णिया सांसद पप्पू यादव भी बिहार के तात्कालीन गवर्नर से इस मामले में मुलाकात कर चुके हैं. मुलाकात के दौरान ही गवर्नर ने बीपीएससी अध्यक्ष से इस पूरे मामले पर जानकारी भी ली थी. लेकिन इन सबके बावजूद आयोग का स्टैंड अब भी वही है. आयोग ने कथित पेपर लीक और अन्य सेंटरों पर गड़बड़ी के आरोप को सिरे से नकार दिया है.
पटना में बीपीएससी 70वीं की पीटी परीक्षा फिर से हुई !
पटना के बापू सेंटर में 13 दिसंबर को हंगामे में बाद रद्द हुई बीपीएससी 70वीं की पीटी परीक्षा आज यानि 4 जनवरी 2025 को फिर से ली जा रही है. इसके लिए पटना शहर में कुल 22 सेंटर्स बनाए गए हैं. इन 22 परीक्षा केंद्रों में कुल 12 हजार अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था है. जिला प्रशासन ने परीक्षा को लेकर गाइडलाइन भी जारी किया है. जिसमें किसी भी स्थिति में अनाधिकृत व्यक्ति या अभिभावक को एग्जाम सेंटर के अंदर प्रवेश करने की सख्त मनाही है. साथ ही सेंटर्स के 200 मीटर तक 5 या उससे अधिक लोगों को एक साथ खड़े रहने पर पूरी तरीके से पाबंदी लगाई गई है.
आंदोलन की असली वजह क्या है ?
13 दिसंबर 2024 को बीपीएससी की 70वीं पीटी परीक्षा राज्य भर के कई सेंटर्स पर हुई थी. इनमें से पटना के बापू सेंटर में परीक्षा के दौरान हंगामे की खबरे आई. इस सेंटर पर कुल 12 हजार प्रतिभागी परीक्षा देने पहुंचे थे. परीक्षा में हंगामे की खबर के बाद अभ्यर्थियों ने पेपर लीक और कई सेंटरों पर गड़बड़ी के आरोप लगाए. अभ्यर्थियों का कहना था कि बीपीएससी की 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द कर नए सिरे से परीक्षा ली जाए. लेकिन आयोग ने सिर्फ पटना के बापू सेंटर की ही परीक्षा रद्द करते हुए कहा कि पेपर लीक और बाकि सेंटरों पर कथित गड़बड़ी के आरोप बिल्कुल निराधार हैं. अब इसी मामले को लेकर प्रशांत किशोर सहित कई छात्र गांधी मैदान में धरने पर बैठे है.