jmm

झामुमो का 13वां महाधिवेशन जल्द, 6 राज्यों से इतने प्रतिनिधि होंगे शामिल !

, , , ,

|

Share:


TFP/DESK : झारखंड की सबसे मजबूत सत्तारूढ़ पार्टी झामुमो जल्द ही अपना 13वां महाअधिवेशन करने जा रहा है.

यह महाधिवेशन इस बार कई मायनों में खास होने वाला है. क्योंकि इसी साल बिहार में विधानसभा का चुनाव होना है.  और महाधिवेशन में बिहार में पार्टी हिस्सा लेगी या नहीं इस भी चर्चा की जाएगी.

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ये खबरें सामने आई थी कि झामुमो बिहार विधानसभा चुनाव में 12 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है.

झामुमो  इससे पहले भी बिहार में साल 2020 के विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतार चुकी है. हालांकि जीत हासिल नहीं हुई थी.

बहरहाल, झारखंड मुक्ति मोर्चा के इस महाधिवेशन में 6 राज्यों के 3 हजार प्रतिनिधि शामिल हो सकते हैं.  ये प्रतिनिधि बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, असम और तमिलनाडु समेत देश भर से शामिल होंगे.

मालूम हो कि बिहार से सटे सीमावर्ती इलाकों में झामुमो के समर्थक बड़ी संख्या में है.यही स्थिति बंगाल और औडिशा राज्यों में भी है.  ऐसे में पार्टी को उम्मीद है कि बड़ी संख्या में समर्थकों का जुटान होगा.

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक झामुमो की महाधिवेशन को लेकर फिलहाल तीथि और जगह तय नहीं हो पाया है. लेकिन जल्द ही इसकी घोषणा कर दी जाएगी.

महाधिवेशन के दौरान ही केंद्रीय समीति का पुनर्गठन होगा. इसके अलावे जिला अध्यक्ष से लेकर बाकी के अन्य पदों पर भी नियुक्ति का फैसला इसी महाधिवेशन में किया जाएगा.

Tags:

Latest Updates