नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि रोहित शर्मा को सिडनी टेस्ट से ड्रॉप किया जाना काफी गलत संदेश देगा.
उन्होंने कहा कि यदि रोहित शर्मा आउट ऑफ फॉर्म थे तो उनको ड्रॉप करने का फैसला सीरीज शुरू होने से पहले या फिर संपन्न हो जाने के बाद करना था. सिद्धू ने कहा कि हमें अपने नायकों को नीचा दिखाने की आदत है.
उन्होंने कहा कि अभी 6 महीने पहले रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान हमारे लिए टी20 विश्व कप जीता है.
कहा कि जब सीरीज के बीच से कप्तान को हटा दिया जाता है तो इसका बहुत बुरा मनोवैज्ञानिक असर होता है. यह विरोधियों को फायदा पहुंचाता है. उन्होंने कहा कि जीत या हार के लिए किसी एक व्यक्ति को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता.
#WATCH | Wayanad, Kerala: On Rohit Sharma being dropped in the final Test of the Border Gavaskar Trophy, Former cricketer Navjot Singh Sidhu says, “Such decisions have to be taken before or after the series…We have a habit of pulling our heroes down…Six months ago the man… pic.twitter.com/85qSkGA7zY
— ANI (@ANI) January 4, 2025
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खामोश रहा रोहित का बल्ला
गौरतलब है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कप्तान रोहित शर्मा खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं.
अब तक खेले गये 4 टेस्ट मैच में उनका औसत करीब 10 का रहा है. पूरी सीरीज की किसी भी पारी में रोहित शर्मा के बल्ले से रन नहीं आये. टीम इंडिया के प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली भी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं.
आलम ऐसा है कि इन दो वरीय खिलाड़ियों के संन्यास की चर्चा तेज हो गयी है.
हालांकि, इसी सीरीज में शुभमन गिल और केएल राहुल भी बल्ले से कमाल नहीं कर पाए हैं. खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट से खुद को बाहर रखने का फैसला किया.
टीम मैनेजमेंट और कप्तान रोहित शर्मा की ओर से यही कहा गया है लेकिन कई विशेषज्ञों ने कहा कि कोच गौतम गंभीर की सलाह पर रोहित शर्मा को प्लेइंग 11 से ड्रॉप किया गया.
कोच गौतम गंभीर से अनबन की खबरें आई बाहर
दरअसल, सिडनी टेस्ट से पहले प्री मैच प्रेस कांफ्रेंस में गौतम गंभीर अकेले आये.
कप्तान रोहित शर्मा साथ नहीं थे.
पहले तो कोच ने कहा कि ड्रेसिंग रूम की बातें बाहर नहीं आनी चाहिए. वहीं, प्लेइंग इलेवन के बारे में सवाल करने पर कोच गौतम गंभीर ने कहा कि विकेट देखने के बाद हम प्लेइंग इलेवन पर फैसला करेंगे.
रोहित शर्मा ने संन्यास की अटकलों पर क्या जवाब दिया
सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन प्रसारकों को दिए इंटरव्यू में कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि मैंने रिटायरमेंट नहीं लिया है. बस इस मैच से ब्रेक लिया है.
मेरे बल्ले से रन नहीं आ रहे थे. इस समय शायद बैटिंग के लिए मेरी मनोदशा ठीक नहीं है.
मैंने टीम के हित को आगे रखा. हम यहां बढ़िया क्रिकेट खेलकर जीतने आये हैं. लोग बाहर में लैपटॉप, माइक और पेन लेकर नहीं तय करेंगे कि मुझे करियर मे आगे क्या करना है.