बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. रिजल्ट जारी होने के साथ-साथ बिहार बोर्ड 12वीं में तीनों स्ट्रीम के लिए टॉपर्स की लिस्ट भी जारी हो गई है. बीएसईबी बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा 2025 के आयोजन के लिए राज्य भर में 1677 परीक्षा केंद्रों को तैयार किया गया था. बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट जारी किया है. रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी हुई है.
प्रिया जायसवाल ने साइंस में किया टॉप
आनंद किशोर ने प्रेसवार्ता में बताया कि 86.50 प्रतिशत छात्रों ने इंटर परीक्षा पास की। घोषित किए गए नतीजों के अनुसार, पूरे राज्य में प्रिया जायसवाल (पश्चिम चंपारण) ने 484 अंकों के साथ विज्ञान संकाय में पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं आकाश कुमार (अरवल) ने 480 अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं पटना के रवि कुमार 478 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
वाणिज्य की टॉपर बनीं रौशनी
वाणिज्य में रौशनी कुमारी 475 ,खुशी 473, सृष्टि कुमारी 471 अंकों के साथ टॉपर बनी।
कला में अंकिता ने मारी बाजी
कला संकाय में संयुक्त रूप से अंकिता कुमार और साकिब साह ने पहला स्थान प्राप्त किया। इन दोनों को 473 अंक मिले। दूसरे स्थान पर अनुष्का कुमारी और रुबैया फातिमा ने 471 अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं तीसरे स्थान पर तीन छात्र शामिल हैं। इन्हें 470 अंक प्राप्त हुए।