कोविड ने दुनिया में फिर दी दस्तक, हॉन्गकॉन्ग में 31 केस; सिंगापुर–थाईलैंड और चीन में अलर्ट

|

Share:


कोरोना महामारी ने एक फिर दस्तक दे दी है. ताजा मामला हॉन्गकॉन्ग और सिंगापुर का है. जहां कोरोना वायरल के मामले बढ़ने लगे हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हॉन्गकॉन्ग में तीन मई तक कोरोना संक्रमण के 31 केस सामने आ चुके है. इनमें तीन की मौत भी चुकी है. हालांकि हॉन्गकॉन्ग ने अभी तक यह नहीं बताया कि पहला केस कब आया था. केवल जानकारी दी गई है.

सिंगापुर में  पाए गए 14,200  कोरोना के मरीज

बता दें कि इससे पहले सिंगापुर ने कोडिव को लेकर अलर्ट जारी करते हुए इस साल कोरोनों के मामलों पर अपना पहला अपडेट जारी किया है.  यहां अप्रैल के आखिरी सप्ताह में कोरोना के मामलों सामने  आये थे जो लगभग 11,110 थी. मई के पहले ये आकंडा बढ़ 14200 हो गया है. यहां मामलों में 28 फीसदी का इजाफा हुआ है. इस साल अब तक कोरोना के 14200 मामले सामने आ चुके है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, हर रोज अस्तपालों में भर्ती होने वाले मरीजों की सख्या भी लगातार बढ़ रही है. तकरीबन 30 प्रतिशत कर बढ़ गई है.

इधर, स्वास्थ अधिकारियों ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि महामारी एक बार फिर से विकराल रूप ले सकती है और इसका असर एशिया के बाकी हिस्सों में भी देखा जा सकता है.

अलर्ट मोड में चीन और थाईलैंड

चीन और थाईलैंड में भी कोरोना को लेकर अलर्ट मोड में सरकारे हैं. चीन में बीमारियों की जांच करवाने जा रहे मरीजों में कोविड वायरस पाए जाने के मामले बढ़ गए हैं. लोगों को बूस्टर शॉट लेने की सलाह दी जा रही है.

वहीं चाइनीज सेंटर फॉर डिजीज एंड प्रिवेंशन के आंकड़ों के मुताबिक, कोविड की लहर जल्द ही तेज हो सकती है.

जबकि थाइलैंड में दो अलग-अलग इलाकों मे तेजी से कोविड के मामले बढ़ने लगे है. यहां क्लस्टर आउटब्रेक के ऐसे दो मामले सामने आ चुके हैं.

2020 में आई थी कोराना महामारी

गौरतलब है कि साल 2020 में कोराना महामारी फैला था. वहीं भारत में जनवरी 2020 में पहला केस सामने आया था. मार्च 2020 में देशव्यापी लॉकडॉउन लग था.

भारत में कोरोना की पहली लहर जनवरी 2020 से फरवरी 2021 तक रही.  और दूसरी लहर मार्च 2021 से मई 2021 तक रही थी. इस दौरान कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के चलते अप्रैल मई 2021 में सबसे ज्यादा मौते दर्ज की गई थी.

Tags:

Latest Updates