खुशखबरी! मंईयां योजना की लाभुकों के खाते में इस दिन खटाखट आने शुरू हो जाएंगे 5000 रुपये

,

|

Share:


मंईयां योजना की लाभुकों को अब 9वीं और 10वीं किस्त का इंतजार और नहीं करना होगा. अब इनके खाते में खटाखट एक मुश्त 5000 रुपये सरकार भेजने वाली है.

विभाग ने आवंटित की सभी जिलों को राशि

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विभाग के द्वारा सभी जिलों को राशि आवंटित कर दिया गया है. विभाग ने कुल 96 अरब नौ करोड़ की राशि जारी की है. कहा जा रहा है कि 18 मई से यह राशि लाभुकों के खाते में ट्रांसफर होने शुरू हो जाएंगे.

बता दें कि सबसे पहले राजधानी रांची के लाभुकों के खाते में यह राशि भेजी जाएगी. जिसके बाद बाकी सभी 24 जिलों के लाभुकों के काते में ट्रांसफर होगी.

इस जिले में सबसे अधिक है लाभुकों की संख्या

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मंईयां सम्मान योजना की सबसे अधिक लाभुक गिरिडीह में है. दूसरे नंबर पर राजधानी रांची, तीसरे नंबर पर धनबाद, चौथे नंबर पर बोकारो और पांचवें नंबर पर पलामू जिला है. गिरिडीह जिले के लिए सबसे अधिक 907 करोड़ 50 लाख रुपए की राशी आवंटित की गयी है.

रांची के लिए 823 करोड़ 50 लाख, धनबाद के लिए 670 करोड़ 50 लाख, बोकारो के लिए 639 करोड़ और पलामू के लिए 559 करोड़ 50 लाख रुपए की राशि आवंटित की गयी है. इसके अलावा सबसे कम राशि खूंटी जिले के लिए सबसे कम 165 करोड़ की राशि आवंटित की गयी है. इसी प्रकार अन्य सभी जिलों के लिए राशि का आवंटन किया गया है.

Tags:

Latest Updates