झारखंड में लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिलने वाली है. क्योंकि तीन घंटे के भीतर झमाझम बारिश होने वाली है. जिससे मौसम मुहाना हो जाएगा.
मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है. विभाग के मुताबिक तीन घंटे के अंदर गिरीडीह जिले के कुछ हिस्सों में मेघ गर्जन, तेज हवाएं, बारिश और वज्रपात हो सकता है. इस दौरान 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है इसे लेकर विभाग ने लोगों से बाहन न निकलने की अपील की है.