पत्नी ने पति के मोबाइल में देख ली ये चीज, पहुंचा आघात, दे दी अपनी जान!

|

Share:


बिहार से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. एक युवती ने आत्महत्या कर ली, क्योंकि उसने अपने पति के साथ नर्तकी की फोटो देख ली और वह यह बर्दास्त न कर सकी. मामले में मृतका के पति और ससुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

हरनौत प्रखंड का है मामला

मामला हरनौत प्रखंड के तेलमर थाना क्षेत्र का है. हृदन बिगहा निवासी सुजीत मांझी की 30 वर्षीय पत्नी महली देवी ने आत्महत्या कर ली. उसने एक नर्तकी के साथ पति की तस्वीर मोबाइल फोन पर देखी थी. वह इस कारण आहत थी.

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार बुधवार रात पड़ोस के गांव मोहन खंधा में बरात आई थी. जिसमें सुजीत आर्केस्ट्रा देखने गया और स्टेज पर नर्तकी के साथ नाचने लगा. नाचने के दौरान उसने नर्तकी के साथ कुछ फोटो खिंचवाए थे. पति जब घर आया तो पत्नी ने उसका मोबाइल ले लिया. फोन का लॉक खुला होने के कारण उसने सारी तस्वीरें देख लीं. फोटो देखने के बाद महिला महली देवी उससे नाराज हो गई और आत्महत्या कर अपनी जान दे दी.

 

Tags:

Latest Updates