गिरिडीह में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, नक्सली बंकर से भारी मात्रा में हाथियार बरामद

,

|

Share:


गिरिडीह पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. यहां नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के खिलाफ सीएआरपीएफ और जिला पुलिस को अहम सफलता हाथ लगी है.

बता दें कि सीआरपीएफ 154 बटालियन के कमांटे सुनीलदत्त त्रिपाठी एवं गिरिडीह के एसपी डॉ बिमल कुमार को सूचना मिली थी. जिसके आधार पर पारसनाथ पहाड़ी पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस अभियान के  तहत जोकाई नाला और गार्दी के नजदीक हथियारों का जखीरा बरामद किया गया. इसकी पुष्टि कमांडेट सुनीलदत्त त्रिपाठी एवं जिला एसपी डॉ बिमल ने दे ही.

सर्च ऑपरेशन में ये थे शामिल

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नक्सलियों के द्वारा छिपाए गए हथियारों कर संदर्भ में मिल रही सूचना पर 154 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की टुकड़ी के साथ द्वितीय कमान अधिकारी दलजीत सिंह भाटी, अपर पुलिस अधीक्षक अभियान सुरजीत कुमार, सहायक कमांडेट सीएच तोम्बा सिंह, जीडी ओम प्रकाश वर्मा एवं खुखरा थाना प्रभारी निरंजन कच्छप की एक टीम बनाकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया.

भारी मात्रा में हथियार बरामद

इस अभियान में नक्सलियों के द्वारा पारसनाथ पहाड़ी के खुखरा थाना क्षेत्र में चतरी कनाडीह गांव के ऊपर जोकाई नाला के नजदीक गार्दी के घने जंगल से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद के साथ अन्य सामान बरामद किया गया.

एसपी ने क्या बताया?

वहीं इसे लेकर एसपी ने बताया कि नक्सलियों द्वारा सिंटैक्स कई टंकी में हथियार को रखा गया था. टंकी को जमीन के अंदर छिपा कर रखा गया था. काफी मेहनत और सावधानी के साथ टंकी को जमीन से निकाला गया.

Tags:

Latest Updates