आए दिन प्रेम प्रसंग में पति या पत्नी की काटकर हत्या करने का मामला सामने आ रहा है. ऐसा एक और मामला यूपी से आया है जहां 44 वर्षीय पत्नी ने ट्रक चालक के इश्क में अपने रिटायर्ड फौजी पति की 6 टुकड़ों में काटकर हत्या कर दी. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
पॉलीथीन में लिपटे थे कटे हाथ-पैर
रिपोर्ट के अनुसार घटना शनिवार को तब सामने आई जब सिकंदरपुर पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत खैरीद गांव के पास एक खेत में पॉलीथिन में लिपटे कटे हुए हाथ और पैर मिले. आरोपियों ने कथित तौर पर पीड़ित की पहचान छिपाने और जांचकर्ताओं को गुमराह करने के प्रयास में शव के अंगों को अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिया.
पुलिस ने क्या बताया
पुलिस ने बताया कि बाद में पीड़ित की पहचान 62 वर्षीय सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी देवेंद्र कुमार के रूप में हुई. उसकी पत्नी माया देवी ने शुरू में 10 मई को बलिया सिटी कोतवाली पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराकर जांच को गुमराह करने का प्रयास किया, जिसमें दावा किया गया कि उसके पति का पता नहीं चल रहा है.
बेटी के बयान पर हुई गिरफ्तारी
वहीं इस सच का खुलासा खुद माया देवी की बेटी ने की है. बेटी के बयान के बाद पुलिस ने माया देवी पर हत्या से संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया और उसे गिरफ्तार किया है.