आज-कल शादी टूटने, शादी के बाद पति-पत्नी की हत्या करने जैसे मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसी कड़ी में एक मामला जमशेदपुर से सामने आया है. यहां एक विवाहिता ने शादी के महज 16 दिन बाद ही अपनी जान दे दी. हालांकि ये मामला हत्या का है या आत्महत्या का ये गुत्थी अब तक नहीं सुलझ पाया है.
सोनारी थाना का है मामला
यह घटना सोनारी थाना क्षेत्र के कागलनगर की है. शादी के महज 16 दिनों बाद ही एक विवाहिता का शव उसके ससुराल में फंदे से लटका मिला.मृतका के पति का कहना है कि वो फेयरवेल में जाने की बात कह स्विमिंग पूल गई थी.उसके मोबाइल में फोटो दिखा तो पति को पता चला. पति नाराज हो गया और इसकी जानकारी अपने ससुर को दे दी. इसी बात से पत्नी ने आहत होकर सुसाइड कर लिया. जबकि मृतका के भाई का आरोप है कि ये हत्या है. ससुराल पक्ष बहन को दहेज में बाइक नहीं मिलने पर प्रताड़ित कर रहे थे.
पति ने क्या बताया
पति चंदन महतो ने बताया कि दोनों पिछले तीन साल से रिलेशन में थे. परिवार वालों की सहमति के बाद उनकी अरेंज मैरिज कराई गई. शादी के बाद रीता और चंदन हनीमून मनाने दार्जिलिंग गए थे. वहां से लौटने के बाद रीता कुछ दिन अपने मायके में रही. पारिवारिक परंपराओं के तहत 14 मई को रीता अपने ससुराल लौटी थी.
फिलहाल मामले की जांच पुलिस कर रही है.