बांग्लादेश

चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेलेंगे शाकिब अल हसन, लिटन दास को भी जगह नहीं; कितना मजबूत है बांग्लादेश!

|

Share:


पाकिस्तान और यूएई में अगले महीने से शुरू होने जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बांग्लादेश ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास को जगह नहीं मिली है.

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता गाजी अशरफ हुसैन ने कहा कि दिसंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में लिटन दास का फॉर्म काफी खराब रहा. वह तीन मुकाबलों में केवल 6 रन ही बना सके. लिटन दास की जगह चैंपियंस ट्रॉफी में जैकर अली को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में शामिल किया गया है.

गौरतलब है कि दिसंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम से बाहर रही नजमुल हुसैन शांतो, मुशफिकुर रहीम, तौहीद ह्दय और मुस्तफिजुर रहमान की चौकड़ी की वापसी हो गयी है. नजमुल हुसैन शांतो चैंपियंस ट्रॉफी में टीम की कप्तानी करेंगे.

नजमुल कमर में लगी चोट की वजह से वेस्टइंडीज के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेले थे.

 

लिटन दास की खराब फॉर्म चिंता का विषय
गौरतलब है कि शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद और अफिफ हुसैन को भी टीम में जगह नहीं मिली है. दरअसल, इन तीन गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में महज 2 विकेट हासिल किये.

इस टीम में नाहिद राणा, तनजीम हसन, तस्कीन अहमद और रहमान जैसे युवा तेज गेंदबाजों को जगह दी गयी है.

स्पिन विभाग में रिशाद हुसैन, मेहदी हसन मिराज और नसुम अहमद को जगह दी गयी है.

इस बीच नजमुल और रहीम की वापसी से बांग्लादेश का बैटिंग ऑर्डर भी मजबूत हुआ है. तनजीद हसन और परवेज हुसैन इमोन जैसे बल्लेबाज भी टीम को मजबूती देंगे.

अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पिछले महीने चेन्नई में हुये गेंदबाजी पुनर्मूल्यांकन परीक्षण में विफल हो गये थे. उनकी टीम में वापसी की उम्मीदें तभी खत्म हो गयी थी. शाकिब अब गेंदबाजी नहीं कर सकते और एक बल्लेबाज के रूप में टीम में उनकी जगह नहीं बन रही थी.

शाकिब हल हसन गेंदबाजी एक्शन में फेल
मुख्य चयनकर्ता गाजी अशरफ हुसैन ने कहा कि लिटन दास पिछली सीरीज में प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर सके.

वह सलामी बल्लेबपाज के रूप में पावरप्ले का फायदा नहीं उठा सके.

शाकिब के गेंदबाजी एक्शन में समस्या है. रिपोर्ट निगेटिव आई है. एक बल्लेबाज के रूप में वह टीम संयोजन में फिट नहीं बैठते. लिटन दास को लेकर अशरफ ने कहा कि उनको हमने काफी मौका दिया लेकिन वह एक ही पैटर्न पर लगातार आउट हो रहे हैं.

वह पावरप्ले में क्रीज पर टिके नहीं रह पाते. हमें उनपर यकीन नहीं है.

20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ पहला मैच
गौरतलब है है बांग्लादेश को चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप-ए में भारत, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के साथ रखा गया है.

बांग्लादेश अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को दुबई में भारत के खिलाफ खेलेगा. दरअसल, पहले चैंपियंस ट्रॉफी की पूरी मेजबानी पाकिस्तान को मिली थी लेकिन भारत ने सुरक्षा कारणों से वहां जाने से इनकार कर दिया.

ऐसे में आईसीसी ने हाईब्रिड मॉडल पर टूर्नामेंट कराने का फैसला किया. भारत अपने सभी मुकाबले यूएई में ही खेलेगा.

बांग्लादेश की टीम इस प्रकार है:
नजमुल हसन (कप्तान), तनजीद हसन तमीन, सौम्य सरकार, परवेज हुसैन इमोन, मुशफिकुर रहीम, तौहीद ह्रदय, महमुदूल्लाह, मेहदी हसन मिराज, जैकर अली अनिक, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, तनजीम हसन साकिब, नाहिद राणा, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान.

Tags:

Latest Updates