युवराज सिंह पिता योगराज सिंह ने आखिरकार भारतीय पुरुष टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ की है.
यूट्यूबर-ब्लॉगर समदिश को दिए इंटरव्यू में योगराज सिंह ने धोनी के बारे में आखिरकार वह कह दिया, जिसकी उम्मीद उनसे नहीं की जाती. योगराज सिंह ने धोनी को बहादुर क्रिकेटर औऱ प्रेरणादायी कप्तान बताया.
योगराज सिंह ने कहा कि धोनी विकेट के पीछे से गेंदबाजों की काफी मदद किया करते थे जिससे पूरी टीम को फायदा होता था. योगराज सिंह का महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करना इसलिए बड़ी बात है क्योंकि, इससे पहले उन्होंने अक्सर धोनी की कड़ी आलोचना की है.
युवराज सिंह के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से फीकी विदाई के लिए भी वह धोनी को जिम्मेदार ठहराते रहे हैं. वह धोनी को अंहकारी और अनुशासनहीन तक बता चुके हैं.
धोनी पर काफी तल्ख टिप्पणियां कर चुके हैं योगराज सिंह
गौरतलब है कि पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने कई मौकों पर महेंद्र सिंह धोनी पर तल्ख टिप्पणियां की हैं. उन्होंने यहां तक कहा कि धोनी ने ही युवराज सिंह का करियर खत्म कर दिया.
उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि यदि कभी धोनी से रूबरू हुये तो उनको थप्पड़ जड़ देंगे.
योगराज सिंह कई मौकों पर कह चुके हैं कि धोनी पर कामयाबी और शोहरत का नशा चढ़ गया है. हालांकि, समदिश को दिए इंटरव्यू में धोनी पर योगराज सिंह ने चौंकाने वाली बातें कही है. सोशल मीडिया में वीडियो काफी वायरल है. योगराज सिंह को उनके अक्खड़ और गुस्सैल स्वाभाव के लिए कहा जाता है.
उनको टीम इंडिया के लिए केवल 1 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने का मौका मिला था. वह अपने छोटे करियर के लिए कपिल देव को जिम्मेदार ठहराते हैं.
अब योगराज सिंह ने धोनी को निडर क्रिकेटर बताया
ताजा इंटरव्यू में योगराज सिंह ने अपने पिछले बयानों से उलट धोनी को फियरलेस क्रिकेटर बताया.
कहा कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच में देखा कि मिशेल जॉनसन की गेंद धोनी के हेलमेट की ग्रिल पर लगी लेकिन उनके चेहरे पर शिकन तक नहीं आया. उन्होंने अगली ही गेंद पर आगे बढ़कर छक्का लगाया.
वह गेंदबाजों को भी विकेट के पीछे से बताते रहते थे कि कैसी गेंद डालनी है.
योगराज सिंह ने कहा कि धोनी काफी प्रेरणादायी कप्तान रहे. इससे टीम को काफी फायदा मिला. गौरतलब है कि योगराज सिंह ने मिल्खा सिंह पर बनी फिल्म भाग मिल्खा भाग में कोच का रोल प्ले किया था. इन दिनों अपनी एकेडमी में क्रिकेट सिखाते हैं.
इस साल आईपीएल में खेलेंगे महेंद्र सिंह धोनी
धोनी की बात करें तो उन्होंने 15 अगस्त साल 2020 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.
2014 में उन्होंने कप्तान रहते टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था.
धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप, 2011 में वनडे वर्ल्ड कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती. धोनी की कप्तानी में सीएसके 5 बार आईपीएल ट्रॉफी जीत चुकी है. 2 बार चैंपियंस लीग का खिताब भी जीता.
धोनी इस साल फिर आईपीएल में सीएसके के लिए खेलेंगे. उनको फ्रेंचाइजी ने अनकैप्ट प्लेयर के रूप में शामिल किया है.