पूर्व मंत्री व आरजेडी नेता सत्यानंद भोक्ता की बहू रश्मि प्रकाश को पार्टी ने झारखंड में महिला मोर्चा का अध्यक्ष बनाया है.
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने रांची स्थित पार्टी मुख्यालय में चतरा विधानसभा सीट से आरजेडी की प्रत्याशी रहीं रश्मि प्रकाश को प्रदेश महिला अध्यक्ष मनोनित किया. मौके पर आरजेडी के प्रदेश महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव भी मौजूद थे.
कैलाश यादव ने बताया कि रश्मि प्रकाश जनप्रिय युवा नेता हैं. वह झारखंड के पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता की बहू हैं. उनको राजनीति विरासत में मिली है. रश्मि प्रकाश होनहार हैं और अच्छी वक्ता हैं. उनकी कुशल कार्यशैली से प्रभावित होकर ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने हालिया संपन्न विधानसभा चुनाव में चतरा विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया था.
सत्यानंद भोक्ता की बहू हैं रश्मि प्रकाश
गौरतलब है कि रश्मि प्रकाश, पूर्व मंत्री और चतरा से विधायक रहे सत्यानंद भोक्ता की बहू हैं. सत्यानंद भोक्ता ने हालिया संपन्न विधानसभा चुनावों में हिस्सा नहीं लिया था. उनकी बहू रश्मि प्रकाश को टिकट मिला था, हालांकि वह चुनाव हार गयी थीं.
गौरतलब है कि इन चुनावों में आरजेडी ने 5 सीटों पर चुनाव लड़कर 4 पर जीत हासिल की.
2019 में आरजेडी को केवल 1 सीट पर ही जीत मिली थी. केवल सत्यानंद भोक्ता ही जीते थे. उनको श्रम मंत्री बनाया गया था. इस बार इस मंत्रालय का जिम्मा गोड्डा से विधायक चुने गये संजय प्रसाद यादव को मिला है.
विधानसभा चुनाव में आरजेडी को 4 सीटें मिली
हालिया संपन्न चुनावों में आरजेडी ने झारखंड में ताकत झोंकी थी.
चुनाव पूर्व आरजेडी कम से कम 22 सीटों पर चुनाव लड़ने पर अड़ गयी थी. खुद तेजस्वी यादव ने भी रांची में कैंप किया था. कई दौर की वार्ता के बाद 5 सीटों पर सहमति बनी जिनमें 4 सीटों पर पार्टी ने जीत हासिल की.
यही वजह भी है कि झारखंड में इंडिया गठबंधन ने 81 में से 55 सीटों पर जीत हासिल की है.
गौरतलब है कि अभी बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला है. यहां भी महिलाओं पर फोकस है. जहां नीतीश सरकार प्रगति संवाद यात्रा के जरिये महिलाओं से रूबरू हो रही है तो वहीं तेजस्वी यादव ने माई-बहिन योजना के तहत प्रतिमाह 2100 रुपये देने का वादा किया है.