छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में माओवाद को बड़ा झटका, 5 नक्सलियों को मार गिराने का दावा; 2 महिलायें भी शामिल

|

Share:


छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबल के जवानों ने 2 महिला नक्सली सहित कुल 5 माओवादियों को मार गिराने का दावा किया है. बताया जाता है कि अति नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के इंद्रावती नेशनल पार्क में सुरक्षाबल ने नक्सलियों को मार गिराया.

बस्तर रेंज के आईजी सुदंरराज पी ने बताया कि नेशनल पार्क में संदिग्ध नक्सलियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी.

शनिवार से ही सुरक्षाबल के जवानों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. रविवार को सुबह जब जवान भोपालपटनम के मद्देड़ इलाके में बंदेपारा-कोरंजेड़ जंगल में पहुंचे तो नक्सलियों ने फायरिंग झोंक दी. सुरक्षाबल ने भी मोर्चा संभाला और जवाबी फायरिंग की. काफी देर तक मुठभेड़ चली.

फायरिंग थमी तो 5 माओवादियों के शव मिले. ऐसा आईजी सुंदरराज पी ने दावा किया है.

मारे गये नक्सलियों की शिनाख्त नहीं हुई
अभी मारे गये माओवादियों की शिनाख्त नहीं हो सकी है. बताया जा रहा है कि मौके से सुरक्षाबलों ने एक एसएलआर राइफल, बीजीएल लॉन्चर और कई घातक हथियार जब्त किए हैं. कहा जा रहा है कि अन्य नक्सल सामग्री भी मौके से बरामद की गयी है.

छत्तीसगढ़ के ये जिले हैं सर्वाधिक नक्सल प्रभावित
गौरतलब है कि सालभर से छत्तीसगढ़ के अति नक्सल प्रभावित बीजापुर, नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बस्तर जिले में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. अभी पिछले दिनों ही अबूझमाड़ में 5 नक्सली मारे गये थे.

इसी अभियान से लौटने के दौरान डीआरजी जवानों के काफिले में शामिल एक वाहन नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गये आईईडी बम की चपेट में आ गया था.

हमले में 8 जवान शहीद हो गये थे. वहीं मुठभेड़ में भी 1 जवान शहीद हो गया था.

शुक्रवार को माओवादियों द्वारा बिछाए गये आईईडी बम की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत हो गयी थी.

Tags:

Latest Updates