झारखंड के गढ़वा जिला अंतर्गत बरडीहा प्रखंड में युवती ने मनरेगा में कार्यरत जूनियर इंजीनियर पर शादी का झांसा देकर शारीरिक उत्पीड़न करने और नौकरी लगते ही शादी से मुकरने का आरोप लगाया है.
युवती ने जिले के एसपी को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है.
युवती की शिकायत पर जेई के खिलाफ बरडीहा थाने में केस दर्ज किया गया है. एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ मामले की जांच कर रहे हैं. एसपीडीओ ने मीडिया को बताया कि युवती की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है. फरार जेई की तलाश की जा रही है.
दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
2 साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था
युवती ने पुलिस में दर्ज कराई गयी लिखित शिकायत में कहा कि कि उक्त जेई से उसका पिछले 2 साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. युवती ने बताया कि पहले केवल बातचीत होती थी लेकिन धीरे-धीरे उनमें प्यार हो गया.
इस बीच जेई ने कई बार शादी का वादा करके उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया.
युवती का दावा है कि इस संबंध में वह 2 बार गर्भवती भी हो गयी, लेकिन प्रेमी के कहने पर अबॉर्शन करवा लिया. उसका आरोप है कि जब बरहीडा प्रखंड में मनरेगा में जूनियर इंजीनियर के तौर पर उसकी सरकारी नौकरी लगी तो वह दूरी बनाने लगा. शादी के वादे से मुकर गया. तब जाकर युवती ने केस दर्ज कराया है.
युवती ने गर्भपात कराने का आरोप लगाया
गर्भपात करवाने के दावे की पुष्टि करते हुये युवती के पिता ने आरोप लगाया है कि जेई ने उनकी बेटी को आत्महत्या के लिए भी उकसाया. उनकी बेटी आत्महत्या का प्रयास कर चुकी है. उन्होंने किसी तरह से उसकी जान बचाई है. उन्होंने कहा कि पुलिस को मामले में कार्रवाई करनी चाहिये.
इधर, गढ़वा एसडीपीओ ने कहा कि युवती के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोपी युवक फरार चल रहा है. जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जायेगा.