देवजीत सैकिया BCCI के नए सचिव चुने गए,जयशाह की लेंगे जगह

|

Share:


BCCI को नया सचिव मिल गया है. देवजीत सैकिया को BCCI का नया सचिव चुना गया है. इसकी जानकारी बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दी है. राजीव शुक्ला ने बताया कि “देवजीत सैकिया बीसीसीआई के नए सचिव और प्रभतेज सिंह भाटिया BCCI के कोषाध्यक्ष चुने गए. जय शाह के पद छोड़ने के बाद सैकिया को अंतरिम सचिव का पद सौंपा गया था. BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने संविधान में अपने अधिकारों का इस्तेमाल कर सैकिया को अंतरिम सचिव बनाया था.

मालूम हो कि जय शाह ने पिछले साल 1 दिसंबर को आईसीसी चेयरमैन का पद संभाला था. देवजीत सैकिया विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जो असम के रहने वाले हैं. उन्होंने केवल 4 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 6 इनिंग में केवल 53 रन बनाए हैं. उनका उच्चतम स्कोर 24 रन रहा है. उनके नाम केवल एक स्टंपिंग है. जबकि विकेट के पीछे 8 कैच लपके हैं.

Tags:

Latest Updates