महाभ्रष्ट, अयोग्य, तानाशाह, “एक्सीडेंट्ल उत्तराधिकारी मुख्यमंत्री” हेमंत सोरेन : बाबूलाल मरांडी

,

|

Share:


झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी लगातार हेमंत सोरेन सरकार पर हमला बोलते रहते हैं. बाबूलाल कभी अवैध खनन मामले को लेकर, तो कभी उनके हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को लेकर सरकार और मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हैं.  वहीं, बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर हेमंत सोरेन पर हमला करते हुए कहा है कि “हेमंत सरकार के लिए डूब मरने की स्थिति हो गई है. अब हाईकोर्ट ने भी कह दिया है कि रांची में बिल्डर और माफ़िया जमीन कब्जा कर बेच रहे हैं.”

बाबूलाल मरांडी ने पूरे ट्वीट में क्या लिखा

बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट करते हुए लिखा “हेमंत सरकार के लिए डूब मरने की स्थिति हो गई है. अब हाईकोर्ट ने भी कह दिया है कि रांची में बिल्डर और माफ़िया जमीन कब्जा कर बेच रहे हैं. ये हाल सिर्फ़ राजधानी की ही नहीं देवघर, गिरीडीह जैसे कई अन्य शहरों में भी ज़मीन माफिया अफ़सरों, सत्ताधारियों से मिलकर ज़मीन के गोरखधंधे में गंध मचाये हुए हैं.  पीड़ितों पर कहर ढाना, अपराधियों की आव भगत करना, सरकारी करप्शन के खिलाफ आवाज़ उठाने वाले विरोधी दल के लोगों, पत्रकारों तक पर फ़र्ज़ी मुकदमा कर परेशान करना हेमंत सरकार का “राजकीय धर्म” बन गया है. महाभ्रष्ट, अयोग्य, तानाशाह, “एक्सीडेंट्ल उत्तराधिकारी मुख्यमंत्री” हेमंत सोरेन जेल जाने और सत्ता से हटने के पहले पूरे राज्य को लूटने पर आमादा हैं. उन्हें पता है कि अब कभी उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनना है.”

Tags:

Latest Updates