चंद्रयान 3 की सफलता के बाद अब HEC आदित्य एल-1 मिशन की लॉन्चिंग में भी निभाएगी अहम भूमिका ,जानें कैसे

|

Share:


बीते दिनों इसरो द्वारा चांद पर भेजे गए चंद्रयान 3 की खूब चर्चा हुई. चंद्रयान की सॉफ्ट लैंडिंग के बाद पूरी दुनिया ने भारत को सराहा. इस चंद्रयान मिशन में झारखंड के HEC की बड़ी भूमिका रही थी. दरअसल HEC ने ही चंद्रयान के लॉन्चिंग पैड तैयार किए थे. और अब इसरो आदित्य एल-1 मिशन भी लॉन्च करने वाली है, रिपोर्ट्स के अनुसार इसके लिए कई उपकरण HEC ही बनाने वाली है.

इसरो सूर्य के अध्ययन के लिए दो सितंबर को आदित्य एल-1 मिशन लांच करेगा. इस संबंध में एचइसी के अधिकारी ने बताया कि आदित्य एल-1 पूरी तरह स्वदेशी प्रयास है. इसकी लांचिंग में इस्तेमाल होने वाले कई उपकरणों का निर्माण एचइसी में किया गया है.

एचइसी वर्ष 2000 से ही इसरो के कई प्रोजेक्ट को सफलतापूर्वक पूरा करता आ रहा है. इसमें तीन मोबाइल लांचिंग पैड शामिल हैं. तीन में से एक मोबाइल लांचिंग पैड (लगभग 810 टन वजनी) भी एचइसी द्वारा निर्मित है. यह अब तक का सबसे बड़ा लांचिंग पैड है, जो 11 मॉड्यूल में बनाया गया है. आदित्य एल-1 मिशन की तैयारी से जुड़े अपडेट्स के लिए पिछले दिनों इसरो के अधिकारियों ने एचइसी का दौरा कर काम का जायजा लिया था.

 

 

 

 

Tags:

Latest Updates