लेडी डॉक्टर से रेप और कत्ल का संदिग्ध पकड़ा गया, ब्लूटूथ ईयरबर्ड ने की पुलिस की मदद

|

Share:


Kolkata: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में लेडी डॉक्टर के साथ कथित रेप और कत्ल के संदिग्ध को पुलिस ने पकड़ लिया है. बताया जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ा है. घटनास्थल से बरामद ब्लूटूथ ईयरबर्ड के टुकड़े ने भी पुलिस की मदद की है. आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा-64 (रेप) और 103 (कत्ल) के तहत केस दर्ज किया है. कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर वारदात के बारे में और अधिक जानकारी जुटाना चाहती है. वारदात के स्वरूप और पीड़िता की हालत देख पुलिस को आशंका है कि इसमें एक से ज्यादा लोग शामिल हो सकते हैं. गौरतलब है कि पीड़िता लेडी डॉक्टर का शव आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हॉल के भीतर शुक्रवार तड़के मिला था. पुलिस ने प्रथम दृष्टया बताया कि वारदात को सुबह 3 बजे के आसपास अंजाम दिया गया है.

सिविक वॉलेंटियर है रेप और कत्ल का संदिग्ध
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार संदिग्ध का नाम संजय रॉय है. वह संस्थान से बाहर का व्यक्ति है. वो मेडिकल कॉलेज के ज्यादातर विभागों में बिना रोक-टोक आसानी से जाता था. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में उसकी गतिविधियां काफी संदिग्ध है और वह वारदात में सीधे तौर पर शामिल हो सकता है. पुलिस को घटनास्थल से ब्लूटूथ ईयरबड का फटा हुआ हिस्सा मिला था. इससे आरोपी का सुराग मिला. गौरतलब है कि पीड़िता की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हैवानियत का पता चलता है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता के निजी अंगों से खून का रिसाव हो रहा था. उसकी आंखों और मुंह से भी खून निकल रहा था. पेट, पैर और उंगलियों में जख्म के निशान हैं. चेहरे और होठों पर भी जख्म है. पुलिस ने 23 अगस्त तक उसे हिरासत में लिया है.

आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई वारदात
गौरतलब है कि पीड़िता आरजी कर मेडिकल कॉलेज में पीजी सेकेंड ईयर की स्टूडेंट थी. शुक्रवार रात वो नाईट ड्यूटी पर थी. सहकर्मियों का कहना है कि रात 2 बजे खाना खाने के बाद वो सेमिनार हॉल में चली गई थी क्योंकि, अस्पताल में आराम करने के लिए अलग से कोई कमरा नहीं है. इसी दौरान यह वारदात हो गई होगी. बताया जाता है कि कॉलेज प्रबंधन ने पहले इसे आत्महत्या बताकर मामला टालने का प्रयास किया था. हालांकि, पुलिस ने आरंभिक जांच में ही इसे आत्महत्या मानने से साफ इनकार कर दिया.

ममता बनर्जी ने कड़ी सजा दिलाने का भरोसा दिया
पीड़िता को न्याय दिलाने और आरोपी को अविलंब कड़ी सजा देने की मांग को लेकर सहकर्मी सहित कोलकाता के अन्य डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ आंदोलन पर उतर आये हैं. सीएम ममता बनर्जी ने इसे व्यक्तिगत क्षति बताते हुए आरोपी के लिए फांसी की सजा सुनिश्चित करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि यदि परिवार वाले मांग करेंगे और जरूरत पड़ी तो केंद्रीय जांच एजेंसियों को भी जांच सौंपी जायेगी.

 

Tags:

Latest Updates