Ranchi : लोहरदगा जिले में जंगली हाथियों का आंतक जारी है. बता दें कि लोहरदगा जिले के कुड़ू, कैरो और भंडरा प्रखंड के सीमावर्ती इलाके के लोग जंगली हाथियों के आंतक से दहशत में हैं.
जंगली हाथियों के झुंड ने गांव में घुसकर उत्पात मचाया. जिसके कारण गांव में कई घरों को क्षति पहुंचाई, साथ ही घर में रखे धान और चावल को भी खा गए. खेतों में लगी फसलों को बुरी तरह से रौंद डाला.
जानकारी के मुताबिक जंगली हाथियों का झुंड मध्य रात्रि करीब 12:30 बजे ब्यासी, कुल्लू चाल्हो होते हुए अचानक महुवरी गांव पहुंचकर चिंघाड़ के साथ एक आदमी का घर का दरवाजा तोड़ने लगे.
आवाज सुनकर घर में सो रहे लोग पीछे के दरवाजा से भागने में सफल रहे. हाथियों ने घर में रखे धान और चावल को खाया और नष्ट भी कर दिया. वर्तमान में हाथियों के झुंड का मूवमेंट का संभावित क्षेत्रों में चडरा, खरता, कुल्लू, मुरतो, मेलानी आदि गांव हैं.
वहीं प्रभारी फॉरेस्ट विपिन कुमार ने यह बताया कि झुंड से बिछड़े अकेला हाथी ने हेंदलासो में बीती रात दो लोगों का घर ध्वस्त किया है. साथ ही कई लोगों के खेत में लगे फसलों को भी रौंद डाला है.