एशिया कप में कुलदीप यादव का जलवा, फैंस बोले- बागेश्वर धाम की कृपा

|

Share:


एशिया कप 2023 चल रहा है और भारतीय टीम फिलहाल यह प्रतियोगिता खेलने में व्यस्त है. इतना ही नहीं इस प्रतियोगिता के फाइनल में भी भारतीय टीम ने जगह बना ली है. इस एशिया कप में लंबे समय से चोटिल केएल राहुल की भी वापसी हुई है. केएल राहुल ने एशिया कप के अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ा था. इसके अलावा कुलदीप यादव की भी चर्चा काफी हो रही है.

स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव एशिया कप में धमाल मचा रहे हैं. उन्होंने एशिया कप में खेले गए तीन मुकाबलों में 9 विकेट लिए हैं. बता दें कि कुलदीप यादव भी लंबे समय से भारतीय टीम से दूर थे और अब वापसी के साथ ही गेंदबाजी में कमाल कर रहे हैं. कुलदीप की धाकड़ गेंदबाजी से उनके फैंस काफी खुश हैं. कुलदीप की शानदार गेंदबाजी के बाद अब उनकी एक तस्वीर खुब वायरल होने लगी है. जिसमें वो बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री के साथ दिखाई दे रहे हैं.

बता दें कि जो तस्वीर कुलदीप यादव की अभी वायरल हो रही है वो तस्वीर जुलाई में बागेश्वर धाम की ओर से शेयर की गई थी. अब फैंस कह रहे हैं कि कुलदीप यादव पर बाबा की कृपा हो गई है. वहीं, फैंस तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा “बाबा से आशीर्वाद लेकर कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के पांच विकेट झटक दिए.”

वहीं, बता दें कि भारत के एक और स्पीनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल भी बाबा बागेश्वर के शरण में गए थे. लेकिन उनका चयन एशिया कप के लिए चयनित भारतीय टीम में नहीं हुआ है.

Tags:

Latest Updates