Jammu & Kashmir : अनंतनाग में आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी, सेना के दो जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक जवान घायल

Share:

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग क्षेत्र में आज (13 सितंबर) सुबह से ही  आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ जारी है. उस मुठभेड़ में सेना के दो जवान और एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए है. सेना के जवान और पुलिसकर्मी के घायल होने की जानकारी खुद भारतीय सेना के अधिकारियों ने दी.

दोनों ओर से सुबह से गोलीबारी जारी

मिली जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के गाडोले इलाके में सुबह से ही दोनों ओर से गोलीबारी हो रही है. वहीं, गोलीबारी शुरू होने के दौरान ही सेना के कर्नल और पुलिस अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए. खबर लिखे जाने तक दोनों से गोलीबारी जारी थी.

इस संगठन ने ली मुठभेड़ की जिम्मेदारी

बता दें कि कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकरनाग क्षेत्र में आतंकियों और सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ जारी है. इसी बीच इस घटना की जिम्मेदारी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े रेजिस्टेंस फ्रंट ने ले ली है.

Tags:

Latest Updates