भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 400 प्लस का स्कोर बनाया. कप्तान स्मृति मंधाना ने 135 रन बनाए.
प्रतिका ने 154 रनों की पारी खेली. ऋचा घोष ने 59 रन बनाए. गौरतलब है भारतीय महिला क्रिकेट टीम वनडे फॉर्मेट में 400 प्लस का स्कोर बनानी वाली तीसरी टीम है.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने यह कारनामा किया है. गौरतलब है कि टीम इंडिया की इस पारी में दो शतकीय साझेदारी हुई.
पहले विकेट के लिए स्मृति मंधाना और प्रतीका रावत ने 233 रन जोड़े वहीं दूसरे विकेट के लिए प्रतीका और ऋचा घोष ने 104 रन की पार्टनरशिप की.
बता दें कि टीम इंडिया 3 मैचों की सीरीज में पहले ही 2–0 की निर्णायक बढ़त हासिल की है. भारतीय टीम ने आज निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 435 रन बनाए