जमशेदपुर में बैलून की मदद से निकाला जा रहा है पानी में डूबा हुआ एयरक्राफ्ट !

|

Share:


जमशेदपुर में बीते एक सप्ताह से पानी में डूबे एयरक्राफ्ट की खोज की जा रही है. आज 6 दिनों के बाद  हादसे का शिकार हुए अलकेमिस्ट एविएशन के ट्रेनी विमान को नेवी ने ढूंढ लिया है.विमान की लोकेशन कोयलागढ़ में मिली है. इंडियन नेवी के जवान पानी में डूबे एयरक्राफ्ट को बलून के सहारे किनारे निकालने की कोशिश कर रहे हैं. एयरक्राफ्ट का वजन लगभग 800 केजी बताया जा रहा  है, इसलिए इसे बाहर निकालने में सेना के जवानों को भी काफी परेशानी हो रही है.

नेवी ने पहले एयरक्राफ्ट की लोकेशन को ढूंढा.इसके बाद एक बड़े बलून से उसे बांधा गया. अब इसी बलून के सहारे उसे बाहर निकाला जा रहा है.

बता दें इस एयरक्राफ्ट हादसे में ट्रेनी पायलट और कैप्टन की मौत हो चुकी है.

 

Tags:

Latest Updates