तमन्ना भाटिया

तमन्ना भाटिया का जन्माष्टमी पर राधा बनना नहीं आया रास, टोलर्स बोले- फोटो डिलीट करो

Share:

तमन्ना भाटिया ने जन्माष्टमी पर राधा लुक में अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी. हालांकि लोगों को यह रास नहीं आया. टोलर्स ने उनको फोटो डिलीट करने को बोल दिया. आज देश भर में जन्माष्टमी की धूम है. बच्चों से लेकर बड़े तक सभी राध कृष्ण का अवतार ले रहे हैं और तस्वीरें खींच कर उसे सोशल मीडिया में साझा कर रहे हैं. वहीं जन्माष्टमी के अवसर पर एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने भी राधा का अवतार लिया और फोटो शूट करवा कर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. लेकिन जो फोटोज तमन्ना ने शेयर वो लोगों को पसंद नहीं आए, लोगों ने तमन्ना से फोटोज डिलीट करने की मांग उठा दी.

दरअसल तमन्ना ने फैशन डिजाइनर करण तोरानी के नए कलेक्शन ‘लीला: द इल्यूजन ऑफ लव’ के लिए राधा का लुक अपनाया है. इस फोटोशूट में राधा रानी और कृष्ण के प्रेम को दर्शाया गया है. तमन्ना का ये नया फोटोशूट राधा-कृष्ण की थीम पर आधारित है. तमन्ना ने ये सभी फोटो-वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं और इसे अपने 18 साल के करियर का सबसे अच्छा कैंपेन बताया है.

तमन्ना तस्वीरों में राधारानी बनकर रास करती नजर आईं.जो कृष्ण भक्तों को पसंद नहीं आई.

 

Tags:

Latest Updates