पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुआ प्रखंड के बीडीओ गिरिवर मिंज की बीते कल मौत हो गई. बीडीओ की मौत इलाके में चर्चा का विषय बन गई है. बीडीओ की मौत संदेहास्पद स्थिति में उनके सरकारी आवास पर हुई.
इस मामले पर पुलिस ने बताया कि बाथरूम के बाहर वॉश बेसिन में उल्टी के निशान मिले हैं. बीडीओ का शव बाथरूम के बाहर जमीन पर पीठ के बल पड़ा था. वहीं उनके माथे से खून भी निकल रहा था.शव का पोस्टमार्टम कर लिया गया है. रिपोर्ट में उनके सिर में चोट की पुष्टि हुई है.
आज सिंहभूम की सांसद जोबा मांझी और डीएसपी समेत अन्य अधिकारियों ने गिरिवर मिंज को श्रद्धांजलि दी.